एक्सप्लोरर
PHOTO: बिहार में पिंक बस शुरू, CM ने दिखाई हरी झंडी, अभी पुरुष ही चलाएंगे, कंडक्टर होंगी महिलाएं
Pink Bus: नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग से महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों एवं राज्य अंतर्गत 166 डीलक्स बसों के परिचालन का लोकार्पण किया. इस बस में सिर्फ महिलाएं ही यात्रा कर सकेंगी.
हरी झंडी दिखाते सीएम नीतीश कुमार
1/7

राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और भागलपुर में अब पिंक बस चलेगी. शुक्रवार (16 मई, 2025) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाई. पिंक बसों के अंदर जाकर मुख्यमंत्री ने इसे बारीकी से देखा.
2/7

इस मौके पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी भी थे. पर्यटन मंत्री शीला कुमारी भी थीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग से महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों एवं राज्य अंतर्गत 166 डीलक्स बसों के परिचालन का लोकार्पण किया.
Published at : 16 May 2025 12:58 PM (IST)
और देखें
























