एक्सप्लोरर
PHOTOS: चिराग पासवान के यहां जश्न शुरू... तस्वीरों में परिवार के साथ खुश दिखे PM मोदी के 'हनुमान'
Bihar Lok Sabha Election Result 2024: चिराग पासवान सभी पांच सीटें बिहार में जीत रहे हैं. हालांकि अभी रुझान है लेकिन तय माना जा रहा है कि वह सभी सीटें जीत लेंगे.
चिराग पासवान के यहां खुशी मनाते परिवार वाले
1/7

2024 के चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच पर चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) लड़ रही थी. अब धीरे-धीरे नतीजे सामने आने लगे हैं.
2/7

चिराग पासवान ने हाजीपुर से जीत दर्ज कर ली है. वहीं उनके 4 और प्रत्याशी अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.
3/7

माना जा रहा है कि चिराग पासवान की पार्टी सभी पांच सीटें जीत लेगी. उधर पीएम मोदी के हनुमान कह जाने वाले चिराग पासवान के यहां जश्न शुरू हो गया है.
4/7

चिराग पासवान के यहां ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. पटाखे फोड़े जा रहे हैं. रंग-गुलाल लगाकर परिवार वाले खुशी मना रहे हैं.
5/7

पटना स्थित आवास के बाहर काफी संख्या में पहुंची लोगों की भीड़ और समर्थकों का चिराग पासवान ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
6/7

बता दें कि चिराग पासवान खुद हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे थे जबकि उनके जीजा अरुण भारती ने जमुई से चुनाव लड़ा है.
7/7

अन्य तीन सीटों में से समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, वैशाली से वीणा देवी और खगड़िया से राजेश वर्मा चुनावी मैदान में हैं. ये लोग भी आगे चल रहे हैं.
Published at : 04 Jun 2024 04:12 PM (IST)
Tags :
Chirag Paswan Lok Sabha Election Result BJP Bihar News LJP Ramvilas Lok Sabha Elections 2024 Chirag Paswan Photos Arun Bharti Elections 2024 Lok Sabha Elections Result 2024 Lok Sabha Election Result 2024 Lok Sabha Chunav Result 2024 Bihar Lok Sabha Election Result 2024 Chirag Paswan Celebration PM Modi Hanuman Chirag Paswan Winsऔर देखें
Advertisement
Advertisement
























