एक्सप्लोरर
PHOTOS: मकरसंक्रांति पर BJP के राष्ट्रीय मंत्री के घर पहुंचे सुपर स्टार पवन सिंह, RK सिन्हा ने गले से लगाया
Pawan Singh: मकर संक्रांति पर भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह रितुराज सिन्हा के घर पहुंचे थे, जहां रवींद्र किशोर सिन्हा ने पवन का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद भी दिया.
आरके सिन्हा से मिलते भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह
1/7

आरा के गांव स्थित बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के आवास पर मकर संक्रांति मिलन समारोह हुआ, जहां मिलन समारोह में पवन सिंह मौजूद रहे. करीब 45 मिनट तक पवन सिंह वहां ठहरे.
2/7

इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और ऋतुराज सिन्हा के पिता रवींद्र किशोर सिन्हा ने पवन का गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्होंने पवन सिंह को गले से लगाकर आशीर्वाद भी दिया.
3/7

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि मकर संक्रांति सभी सनातनी सभी देशवासी मनाते हैं. उसका नाम आप सकरात कहिए, चाहे पोंगल कहिए, चाहे लोहड़ी कहिए उतरायण कहिए जो कहिए यह हम सभी सनातनियों के लिए एक अत्यंत पावन अवसर है. हर एक वर्ष हर एक परिवार इसको बहुत हर्षउल्ला से मानता है.
4/7

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें मकर संक्रांति सह नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शाहाबाद जनपद के भाइयों बहनो से मिलकर अति प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान भी है .
5/7

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि हर एक चीज को धर्म जात और पार्टी से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. हम सनातनी रहें, कभी तो हम सिर्फ बिहारी रहें, कभी तो हम शाहबादी रहें, जिस नाम पर रहें, एक रहें बांटने की राजनीति के कारण से बिहार में विशेष कर होता है. कहीं ना कहीं इसमें राहत जरूरी है.
6/7

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि नए साल के आगमन का आगाज भी है. साल के इस पहले त्यौहार से हमें देश और प्रदेश के रचनात्मक विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए नई ऊर्जा मिलती है.
7/7

आपको बता दें कि पिछले साल ही हुए लोक सभा चुनाव के समय बीजेपी की ओर से आरा से टिकट नहीं मिली थी. पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि उनको जीत हासिल नहीं हुई. फिलहाल पवन सिंह बीजेपी के सदस्य हैं और राजनीति में कदम रख चुके हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में क्या पवन को पार्टी से कुछ उम्मीद है, इसकी चर्चा शुरू हो गई है.
Published at : 15 Jan 2025 10:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
स्पोर्ट्स


























