एक्सप्लोरर
छह बार की चैंपियन Germany को 4-2 से हराकर Argentina ने दूसरी बार जीता जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप खिताब
अर्जेंटीना दूसरी बार बना जूनियर हॉकी विश्व कप का विजेता
1/5

लौटारो डोमेने की हैट्रिक गोल की मदद से अर्जेंटीना ने छह बार की चैंपियन जर्मनी को 4-2 से हराकर रविवार को ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में अपना दूसरा एफआईएच (विश्व हॉकी महासंघ) जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप खिताब जीता.
2/5

डोमेने ने 10वें, 25वें और 50वें मिनट में तीन पेनल्टी कार्नर को गोल बदले जबकि फ्रेंको अगोस्टिनि (60वें) ने अंतिम हूटर से कुछ ही सेकेंड पहले मैदानी गोलकर के अर्जेंटीना को इस टूर्नामेंट का दूसरा खिताब दिलाया. जर्मनी के लिए जूलियस हायनर (36वें) और मास पफंड्ट (47वें) ने गोल किए. अर्जेंटीना ने इससे पहले 2005 में रॉटरडम में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर इस खिताब को जीता था.
Published at : 05 Dec 2021 11:30 PM (IST)
और देखें

























