एक्सप्लोरर
Test Records: टेस्ट क्रिकेट में इन पांच बल्लेबाज़ों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में दो भारतीय शामिल
टेस्ट_क्रिकेट_में_सबसे_ज्यादा_रन_बनाने_वाले_बल्लेबाज़
1/5

सचिन तेंदुलकर- 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं. सचिन के नाम 200 टेस्ट में 53.78 की औसत से 15921 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले हैं.
2/5

रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग के नाम 168 टेस्ट में 51.85 की औसत से 13378 रन हैं. इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 41 शतक और 62 अर्धशतक निकले हैं.
3/5

जैक कैलिस- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं. उन्होंने 166 टेस्ट में 45 शतकों की बदौलत 13289 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 224 रन रहा.
4/5

राहुल द्रविड़- 'द वॉल' और 'दीवार' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ के नाम 164 टेस्ट में 52.31 की औसत से 13288 रन हैं. वह भले ही इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, लेकिन उनमें और कैलिस के रन में सिर्फ एक रन का अंतर है. द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं.
5/5

एलेस्टेयर कुक- इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सर एलेस्टेयर कुक के नाम 161 टेस्ट में 45.35 की औसत से 12472 रन हैं. कुक के नाम 33 टेस्ट शतक हैं. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 294 रन रहा.
Published at : 03 Sep 2021 08:21 PM (IST)
और देखें























