एक्सप्लोरर
In Pics: टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, नेट रन रेट के मामले में अफगानिस्तान को छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम
1/7

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 2021 टी20 विश्व कप के 37वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया.
2/7

भारतीय ओपनर केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. वहीं हिटमैन रोहित शर्मा ने भी इस मैच में तूफानी 30 रनों की पारी खेली.
3/7

स्कॉटलैंड से मिले 86 रनों के लक्ष्य को भारत ने 81 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. टी20 इंटरनेशनल में गेंद शेष रहने के लिहाज़ से टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है.
4/7

कप्तान विराट कोहली के जन्मदिन पर टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. इस धमाकेदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने नेट रन रेट के मामले में अफगानिस्तान को पीछे छोड़ दिया है.
5/7

भारत का नेट रन रेट अब +1.619 का हो गया है. वहीं अफगानिस्तान का नेट रन रेट +1.481 का और न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.277 का है. ग्रुप 2 में अब सबसे बेहतर नेट रन रेट भारत का ही है.
6/7

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए थे. वहीं मैच में गेंद से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रविन्द्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. रविन्द्र जडेजा ने मैच के दौरान 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
7/7

स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जीत मिलने के बाद विराट कोहली ने कहा कि 'आज जडेजा और शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. मेरा परिवार यहां है. मेरे लिए जन्मदिन का इतना सेलिब्रेशन काफी है.'
Published at : 06 Nov 2021 06:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट