एक्सप्लोरर
रोहित से दो-तीन दिन तक फील्डिंग कराता था ये बल्लेबाज, उड़ जाता था शर्मा जी के चेहरे का रंग; मां भी पूछती थी...,
रोहित शर्मा ने अपने जूनियर क्रिकेट मैचों के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा बताया है. रोहित ने इस दौरान उस बल्लेबाज का नाम बताया, जो रोहित और उनकी टीम को तीन-तीन दिन तक फील्डिंग कराता था.
रोहित शर्मा
1/6

रोहित शर्मा हाल ही में चेतेश्वर पुजारा की वाइफ पूजा द्वारा लिखी गई किताब की लॉन्चिंग में पहुंच थे. इस दौरान उन्होंने अपने जूनियर क्रिकेट के दिनों का दिलचस्प किस्सा सुनाया. रोहित ने इस दौरान उस बल्लेबाज का नाम बताया जो रोहित और उनकी टीम को तीन-तीन दिन तक फील्डिंग कराता था.
2/6

रोहित ने बताया कि, "टीम मीटिंग में सिर्फ यही बात होती थी कि उस खिलाड़ी को कैसे आउट किया जाए और अगर हम आउट नहीं कर पाते हैं तो हम मैच हार सकते हैं." रोहित जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पुजारा ही हैं.
Published at : 07 Jun 2025 07:18 PM (IST)
और देखें

























