एक्सप्लोरर
रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन: आंकड़ो में जानिए घर और बाहर किसका कैसा रहा है प्रदर्शन
अश्विन और जडेजा
1/5

टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 79 मैचों में 413 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में अब तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. पहले तीन टेस्ट में नज़रअंदाज़ किए जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट में उन्हें टीम में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक बार फिर उनके ऊपर रविंद्र जडेजा को तरजीह दी गई.
2/5

भले ही कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज़ में खब्बू बल्लेबाज़ जडेजा को अश्विन पर तरजीह दे रहे हैं. लेकिन जडेजा ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. जडेजा सीरीज़ के पहले तीन टेस्ट में सिर्फ दो विकेट ले सके हैं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने छह पारियों में 133 रन भी बनाए हैं.
3/5

गौरतलब है कि अश्विन ने घर में खेलते हुए 286 विकेट चटकाए हैं. वहीं विदेश में खेलते हुए 127 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वह घर में तीन शतकों के साथ 1465 रन और विदेश में दो शतकों के साथ 1220 रन बना चुके हैं. वह किसी भी पिच पर विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं, और वक्त आने में बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं.
4/5

वहीं रविंद्र जडेजा ने घर में खेलते हुए 157 विकेट चटकाए हैं. वहीं घर के बाहर यानी विदेश में सिर्फ 66 विकेट हासिल किए हैं. वहीं बल्लेबाज़ी में विदेश में उन्होंने 30.40 की औसत से 912 रन बनाए हैं. वहीं घर में 38.90 की औसत से उनके बल्ले से 1206 रन निकले हैं.
5/5

आंकड़ो में अश्विन सर जडेजा से काफी आगे हैं. और यही वजह है कि क्रिकेट पंडित से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक अश्विन को नज़रअंदाज़ किए जाने को लेकर हैरान हैं. अश्विन से सीरीज़ से पहले काउंटी मैच में छह विकेट लिए थे. इसके बावजूद उन्हें अभी तक इस सीरीज़ में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
Published at : 02 Sep 2021 08:10 PM (IST)
और देखें























