एक्सप्लोरर
जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत नहीं, यह युवा खिलाड़ी बना टेस्ट टीम का कप्तान; BCCI ने किया एलान
रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद आखिरकार भारतीय टीम को नया कप्तान मिल गया है. बीसीसीआई ने बुमराह, राहुल और पंत को कप्तानी न देकर इस युवा खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान चुना है.
जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल
1/6

बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया है. रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम को उनका नया कप्तान मिल गया है. 25 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
2/6

गिल के अलावा टीम में कई सीनियर खिलाड़ी थे, जिन्हें इग्नोर कर बीसीसीआई ने गिल पर भरोसा दिखाया है. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के उपकप्तान थे. लेकिन उन्हें ये भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है.
3/6

केएल राहुल भी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई ने उनपर भरोसा नहीं दिखाया है. ऋषभ पंत टीम के कप्तान बनने की दौड़ में शामिल थे. लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया है.
4/6

पंत को कप्तानी नहीं मिली है. लेकिन उनको टीम का उपकप्तान चुना गया है. पंत गिल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे. गिल को छोटे टेस्ट करियर में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
5/6

गिल ने भारत के लिए सिर्फ 32 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा है. उन्होंने 35.06 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में गिल 7 अर्धशतक और 5 शतक लगा चुके हैं.
6/6

गिल इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है. साथ ही उन्होंने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है. वो 600 से ऊपर रन बना चुके हैं.
Published at : 24 May 2025 06:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
























