एक्सप्लोरर
टेस्ट में कैच की डबल सेंचुरी लगाने वाले क्रिकेटर, जो रूट निकले सबसे आगे; जानें लिस्ट में कितने भारतीय
Most Test Catches: टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में जो रूट सबसे आगे निकल गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा है.
जो रूट
1/6

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 200 ये उससे ज्यादा कैच सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने लिया है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के जो रूट नंबर एक पर आ गए हैं. रूट ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा है.
2/6

रूट ने ये रिकॉर्ड भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में तोड़ा. रूट ने करुण नायर का कैच लेते ही द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. इस मैच से पहले दोनों के कैच के नंबर्स एक बराबर थे.
3/6

इस मैच से पहले रूट के टेस्ट में 210 कैच थे. वहीं द्रविड़ के 164 टेस्ट में 210 ही कैच थे. द्रविड़ के पास ये रिकॉर्ड लगभग 13 साल तक था. जो शुक्रवार को रूट ने तोड़ दिया. रूट के अब टेस्ट 156 टेस्ट में 211 कैच हो गए हैं.
4/6

इस लिस्ट में श्रीलंका के महिला जयवर्धने का नाम भी है. जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में 149 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 205 कैच पकड़े हैं.
5/6

इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ एक और ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी भी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्मिथ ने 118 टेस्ट मैचों में 200 कैच लिए हैं.
6/6

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. कैलिस ने 166 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 200 कैच पकड़े हैं.
Published at : 11 Jul 2025 11:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























