एक्सप्लोरर
इंग्लैंड दौरे के लिए क्यों नहीं चुने गए मोहम्मद शमी? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया जवाब
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए क्यों नहीं चुना गया. इसका जवाब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है.
मोहम्मद शमी
1/6

बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया. इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए क्यों नहीं चुना गया. इसका जवाब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दे दिया है.
2/6

शमी पिछले लगभग दो साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. शमी ने आखिरी बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था. इसके बाद से वो इंजरी की वजह से टीम में वापसी नहीं कर पाए.
3/6

शमी इसके बाद से ही अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं. वो डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलते हुए दिखे. इसके बाद वो इस समय आईपीएल का भी हिस्सा रहे. इस सीजन में उन्होंने काफी खराब गेंदबाजी की.
4/6

शमी इस साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. उन्होंन इस सीजन में कुल 9 मैच खेले. इस दौरान वो सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए. शमी का इस सीजन में औसत 56.17 और इकॉनमी रेट 11.23 का रहा.
5/6

शमी को अब इंग्लैंड दौरे के लिए भी नहीं चुना गया. इसके बाद चीफ सेलेक्टर अगरकर ने टीम अनाउंस करते समय प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शमी को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया.
6/6

अगरकर ने बताया कि “पिछले कुछ हफ्तों से उनको थोड़ी समस्या आई है. कुछ एमआरआई करवाईं गईं. वह पांच टेस्ट मैच खेलने में अभी सक्षम नहीं हैं. उनका वर्कलोड उतना नहीं है जितना होना चाहिए. हमें उम्मीद थी कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस समय वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं.”
Published at : 24 May 2025 04:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























