एक्सप्लोरर
टीम इंडिया के स्टार ने पूर्व खिलाड़ी जेकब मार्टिन की मदद के लिए दिया 'ब्लैंक चेक'
1/6

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जैकब मार्टिन का 28 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था. मार्टिन के फेंफड़ों और लीवर में गंभीर चोटें आई थीं. तब से वह वेंटिलेटर पर हैं. उनके ईलाज में प्रति दिन 70,000 हजार रुपये लग रहे हैं.
2/6

इसके बाद उनकी मदद के लिए क्रिकेट जगत के कई दिग्गज आगे आए हैं इनमें एक नाम क्रुणाल पांड्या का है जिन्होंने मार्टिन के परिवार को ब्लैंक चेक दिया और कहा कि परिवार जितनी रकम चाहे उसमें भर ले.
Published at :
और देखें























