एक्सप्लोरर
IND VS ENG: भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे जो रूट, सिर्फ एक फिफ्टी लगाकर रच देंगे इतिहास
Joe Root Test Record Against India: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट बुधवार से खेला जाएगा. इस दौरान इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के पास इतिहास रचने का मौका होगा.
जो रूट
1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी बुधवार से खेला जाएगा. इस दौरान इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के पास वो कारनामा करने का मौका होगा, जो आज तक दुनिया के किसी और बल्लेबाज ने नहीं किया है.
2/6

रूट का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ टेस्ट में शानदार रहा है. रूट भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने भारत के खिलाफ 31 टेस्ट मैचों में 2927 रन बनाए हैं.
3/6

रूट इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, लेकिन वो दूसरे टेस्ट में वो कारनामा कर सकते हैं, जो आज तक किसी और बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ नहीं किया है. रूट को इतिहास रचने के लिए सिर्फ एक अर्धशतक की जरुरत है.
4/6

रूट टेस्ट में भारत के खिलाफ इतिहास रचने से सिर्फ 73 रन दूर हैं. रूट अगर दूसरे टेस्ट में 73 रन बना लेते हैं तो, वो भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
5/6

रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में भी शानदार नाबाद अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने नाबाद रहकर टीम की जीत पहले मैच में सुनिश्चित की थी. रूट ने 53 रनों की पारी खेली थी.
6/6

इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. इंग्लैंड ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम पर काफी दबाव रहेगा, क्योंकि टीम इंडिया ने आज तक एजबेस्टन के मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीता है.
Published at : 01 Jul 2025 05:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























