एक्सप्लोरर
जो विराट कोहली नहीं कर पाए, वो करेंगे जो रूट; तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
जो रूट के पास वो कारनामा करने का मौका है, जो विराट कोहली भी अपने करियर में नहीं कर पाए. रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच सकते हैं.
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और जो रूट
1/6

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वो सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकामयाब रहे. लेकिन जो कोहली नहीं कर पाए, वो इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के पास करने का मौका है.
2/6

रूट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रूट ऐसा करने वाले टेस्ट इतिहास के सिर्फ 5वें बल्लेबाज है. इससे पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन, रिकी पोंटिंग, जैक कालिस और राहुल द्रविड़ ने किया है.
3/6

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. सचिन ने टेस्ट करियर में 200 मैचों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए. सचिन ने इस दौरान 68 अर्धशतक और 51 शतक लगाए हैं.
4/6

वहीं 34 साल के रूट ने अब तक 153 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान रूट ने 50.80 की औसत से 13,006 रन बनाए हैं. रूट ने इस दौरान 65 अर्धशतक और 36 शतक जड़े हैं. रूट जिस तरह खेल रहे हैं, वो अभी भी 3 या 4 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं.
5/6

रूट अगर 3-4 साल और अगर टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, तो वो सचिन के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रच सकते हैं. रूट को ये कारनामा करने के लिए 2,915 रनों की जरुरत है. रूट अब 20 जून से शुरू होने वाले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे.
6/6

बात करें कोहली की तो उन्होंने पिछले महीने ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सबको हैरान कर दिया. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 31 अर्धशतक और 30 शतक लगाए हैं.
Published at : 07 Jun 2025 06:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
























