एक्सप्लोरर
Photos: IPL 2023 के पांच सबसे महंगे खिलाड़ी कर सकते हैं खतरनाक प्रदर्शन, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा. इस टूर्नामेंट में सबसे महंगे बिके खिलाड़ियों से टीमों को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
सैम कर्रन
1/5

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा. इसका पहला मैच गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में सबसे महंगे बिके पांच खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें होंगी. इस लिस्ट में सैम कर्रन का नाम पहले स्थान पर है. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. वे शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
2/5

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. उन्हें 17.50 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया गया. ग्रीन विस्फोटक बैटिंग के साथ खतरनाक बॉलिंग भी कर सकते हैं. उनसे मुंबई के फैंस को काफी उम्मीद होगी.
3/5

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल को टीम ने रिटेन किया है. राहुल को 17 करोड़ रुपये मिले हैं. वे कई बार विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं. लेकिन कुछ समय से राहुल का बल्ला नहीं चल रहा है. इसकी वजह से उनकी आलोचना भी हुई थी. हालांकि इस बार राहुल कमाल दिखा सकते हैं.
4/5

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दांव लगाया है. उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. चेन्नई के लिए स्टोक्स अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. इससे पहले वे आईपीएल में विस्फोटक बैटिंग करके चर्चा में आ चुके हैं.
5/5

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा हैं. उन्हें 16 करोड़ रुपये मिले हैं. पूरन लखनऊ के लिए घातक बैटिंग कर सकते हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
Published at : 29 Mar 2023 04:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























