एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Photos: 2 बार चैंपियन तो एक बार रनर अप... तस्वीरों में देखें कैसा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन
Team India In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है?
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी.
1/6

चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार साल 1998 में खेला गया. मोहम्मद अजहरूद्दीन की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकी. वहीं, इस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
2/6

इसके बाद यह टूर्नामेंट साल 2000 में खेला गया. इस बार भारतीय टीम रनर अप रही. भारत को फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
3/6

चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में भारतीय टीम सौरव गांगुली की अगुवाई में उतरी. इस बार भारत के सामने फाइनल में श्रीलंका की टीम थी, लेकिन बारिश की वजह से फाइनल पूरा नहीं हो सका. जिसके बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता चुना गया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
4/6

चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी. इस बार वेस्टइंडीज की टीम ने टाइटल अपने नाम किया. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में भी भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने में नाकम रही. चैंपियंस ट्रॉफी 2006 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
5/6

चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में भारतीय टीम महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में उतरी, लेकिन एक बार फिर ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने में नाकाम रही. लेकिन इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब अपने नाम किया. भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
6/6

वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार साल 2017 में खेला गया. इस बार भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Published at : 21 Jan 2025 05:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
न्यूज़
इंडिया
चुनाव 2025


























