एक्सप्लोरर
India vs Australia: पर्थ टेस्ट को लेकर सच हो रही है सचिन तेंदुलकर की 'भविष्यवाणी'
1/6

पहले सेशन में पिछड़ुने के बाद दूसरे सेशन और तीसरे सेशन की शुरुआत में भारतीय गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी की मदद से भारत ने दिन के खेल में वापसी कर ली है.
2/6

आखिरी अपडेट मिलने तक टीम इंडिया ने मेज़बान टीम के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा दिया है, जबकि उसके स्कोरबोर्ड पर अभी 160 रनों का स्कोर ही पार हो पाया है.
3/6

लेकिन जब पूरे देश के क्रिकेट फैंस पहले सेशन का खेल देखकर निराश थे तब भी टीम इंडिया के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया पर से भरोसा नहीं खोया था. सचिन ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक अहम बात भी कही.
4/6

दरअसल सचिन ने अपने अनुभव के आधार पर पिच को लेकर एक भविष्यवाणी की थी जो कि अब सच होती नज़र आ रही है. दरअसल सचिन ने ट्वीट में लिखा, ''मुझे लगता है विकेट वक्त जाने के साथ-साथ तेज़ होगा. ये और सख्त होगा साथ ही इसमें और अधिक तेज़ी और उछाल देखने को मिलेगा.''
5/6

जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा है वैसे ही गेंदबाज़ों को विकेट से स्विंग और उछाल भी मिल रहा है. पिच अभी बिल्कुल वैसा ही बर्ताव कर रही है जैसा सचिन ने कहा था. इसका एक उदाहरण हनुवा विहारी की गेंद पर मार्कस हैरिस का विकेट भी है.
6/6

सचिन के इस ट्वीट के बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा है भारतीय गेंदबाज़ अधिक प्रभावी ढंग से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर हावी होते दिख रहे हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
























