Indigo Flight News: जनता की समस्या को मिला समाधान एयर इंडिय, स्पासजेट शुरु करेंगे अतिरिक्त उड़ान !
देशभर में इंडिगो और कई अन्य एयरलाइंस की उड़ानें रद्द होने के बाद अचानक लाखों यात्री रेलवे की ओर उमड़ पड़े. बढ़ती भीड़ और टिकटों की भारी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने तत्काल कदम उठाया है. 6 दिसंबर 2025 से रेलवे ने कई रूटों पर अतिरिक्त कोच लगाने और अतिरिक्त फेरे चलाने का फैसला लागू कर दिया. इससे यात्रियों को भारी राहत मिलनी शुरू हो गई है. उड़ान रद्द होने का सबसे बड़ा असर दक्षिण भारत में दिखा, जहां रेलवे ने क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी की. दक्षिण रेलवे ने 18 ट्रेनों में नए कोच लगाए हैं. कई लोकप्रिय मार्गों पर स्लीपर और चेयर कार की संख्या बढ़ाकर यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध करवाई गईं. इससे बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों की यात्रा फिर से सुचारू होने लगी है.


























