एक्सप्लोरर
Photos: फाइनल से पहले रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने कराया फोटो, शानदार कलाकारी के बीच ट्रॉफी के साथ दिखे दोनों कप्तान
ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले दोनों ही टीमों के कप्तानों ने ट्रॉफी से साथ फोटोशूट कराया. आईसीसी ने एक्स पर यह फोटो शेयर किया है.
रोहित शर्मा और पैट कमिंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ
1/7

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो चुका है. फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया.
2/7

विश्व कप 2023 फाइनल से पहले फोटो शूट कराने के लिए दोनों कप्तान पाटन में बनी 'रानी की वाव' पहुंचे. इस जगह की संरचना किसी अजूबे से कम नहीं है. दोनों कप्तानों के पीछे का नजारा इतना खूबसूरत है जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे.
3/7

'रानी की वाव' में ऐसी-ऐसी कलाकारी की गई है जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाएगा. इस दौरान दोनों प्लेयर यहां के बेहतरीन जगहों पर बैठकर फोटो शूट कराया. यहां की नक्काशियां पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.
4/7

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए सेल्फी भी ली. ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा है. हालांकि लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत से हार का सामना करना पड़ा था.
5/7

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी उत्साहित हैं. 19 नवंबर को होने वाले इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग XI पर भी सबकी निगाहें हैं. 17 नवंबर को भारतीय टीम ने अहमदाबाद में प्रैक्टिस भी की थी.
6/7

प्रक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने पिच का मुआइना किया था. रोहित शर्मा ने स्लीप में फिल्डिंग करने की खूब प्रक्टिस की थी. वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी बॉलिंग की प्रैक्टिस करते नजर आए थे, जिसे लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं.
7/7

विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले शनिवार (18 नवंबर) को दोनों टीमें साबरमती रिवर फ्रंट क्रूज पर साथ में डिनर करेगी. 19 नवंबर को 1.30 बजे फाइनल के लिए टॉस होगा वहीं ठीक 2 बजे मैच का पहला बॉल फेंका जाएगा.
Published at : 18 Nov 2023 04:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























