एक्सप्लोरर
IN PICS: चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम के पास हैं सबसे खतरनाक ओपनर? जानें सभी 8 टीमों का हाल
ICC Champions Trophy 2025: ICC CT 2025 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाना है. उससे पहले जानिए सभी टीमों के ओपनिंग बल्लेबाज कौन हो सकते हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी 8 टीमों के संभावित सलामी बल्लेबाज
1/8

अफगानिस्तान के ओपनर रहमुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान विरोधी टीम के लिए परेशानी का सबब साबित हो सकते हैं. इन दोनों ने 8 जुलाई 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ पहले विकेट के लिए 256 रन बनाए थे. जो अफगानिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी है.
2/8

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत जैक फ्रेजर मैकगर्क और ट्रेविस हेड से हो सकती है. ट्रेविस हेड विपक्षी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं
3/8

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और तंजीद हसन अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं
4/8

फिल सॉल्ट और बने डकेट इंग्लैंड के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. इस जोड़ी ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई है.
5/8

भारत की तरफ से कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. इस जोड़ी ने 24 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी निभाई थी.
6/8

न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और डेवोन कॉन्वे पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यह जोड़ी विपक्षी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
7/8

बाबर आजम और फखर जमान पाकिस्तान के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए दो बार 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है. एक बार इस जोड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 194 रनों की नाबाद साझेदारी की थी और एक बार नीदरलैंड के खिलाफ 168 रनों की साझेदारी की थी.
8/8

हाल ही में टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोर्जी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार ओपनिंग साझेदारी की है. जिसके कारण वे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अन्य टीमों के गेंदबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं.
Published at : 13 Feb 2025 04:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























