एक्सप्लोरर
मुझे नहीं मिलना चाहिए था 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड, हैरी ब्रूक ने गौतम गंभीर के फैसले पर उठाए सवाल
भारत-इंग्लैंड की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. यह फैसला भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने लिया था, जिसपर खुद हैरी ब्रूक ने सवाल उठाए हैं.
हैरी ब्रूक
1/6

इंग्लैंड के युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने खुद के प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने पर असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि वह प्लेयर ऑफ द सीरीज के हकदार नहीं थे.
2/6

बता दें कि हैरी ब्रूक को गौतम गंभीर के कहने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया था. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर थे. ब्रूक से ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने बनाए, फिर भी ब्रूक को यह अवॉर्ड मिला.
3/6

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का विजेता दोनों टीमों के हेड कोच करते हैं. इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने शुभमन गिल का नाम लिया था, जबकि भारत के कोच गौतम गंभीर ने हैरी ब्रूक को चुना था. ब्रूक ने पांच टेस्ट मैचों में 481 रन बनाए थे.
4/6

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल 754 ने, फिर जो रूट 537 रन, फिर केएल राहुल 532 रन, फिर रवींद्र जडेजा 516 रन और फिर हैरी ब्रूक 481 रन ने बनाए हैं.
5/6

बीबीसी से बातचीत में हैरी ब्रूक ने कहा," मैंने इतने रन नहीं बनाए, इसलिए मुझे लगता है कि जो रूट को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिलना चाहिए था. यह सीरीज शानदार रही. ईमानदारी से कहूं तो पहले मैंने नहीं सोचा था कि सीरीज बराबर रहेगी."
6/6

बता दें कि सोशल मीडिया पर अपने फैसले की वजह से गौतम गंभीर काफी ट्रोल हो रहे हैं. हर कोई हैरान है कि आखिर भारतीय कोच ने प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए हैरी ब्रूक का नाम क्यों लिया.
Published at : 06 Aug 2025 04:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























