एक्सप्लोरर
टेस्ट में इन बल्लेबाजों ने खेला टी20, देखें टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
Fastest Test Century: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम ने लगाया है. मैक्कुलम ने ये कारनामा साल 2016 में किया था. यहां देखिए टॉप-5 की लिस्ट.
ब्रैंडन मैक्कुलम और विवियन रिचर्ड्स
1/6

टेस्ट, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है. इस फॉर्मेट में खिलाड़ी रन बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा गेंदें और समय लेते हैं. लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में भी टी20 की तरह पारियां खेली हैं. यहां देखिए टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट.
2/6

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है. मैक्कुलम ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों में शतक ठोक दिया था. मैक्कुलम ने इस पारी में कुल 79 गेंदों में 145 रन बनाए थे.
3/6

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स हैं. विवियन ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1986 में सिर्फ 56 गेंदों में शतक ठोक दिया था. ये रिकॉर्ड लगभग 30 सालों तक विवियन के नाम रहा.
4/6

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह उल हक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. मिस्बाह ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलया के खिलाफ सिर्फ 56 गेंदों में शतक लगाया था.
5/6

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं. गिलक्रिस्ट ने एशेस सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ साल 2006 में सिर्फ 57 गेंदों में ही शतक ठोक दिया था.
6/6

इस लिस्ट में 5वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जैक ग्रेगरी हैं. ग्रेगरी ने साल 1921 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 67 गेंदों में शतक लगाया था. ग्रेगरी के नाम ये रिकॉर्ड लगभग 65 सालों तक था.
Published at : 29 Jun 2025 07:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























