एक्सप्लोरर
IND vs ENG: शुभमन गिल समेत इन 3 भारतीयों पर रहेगी सबकी नजर, इंग्लैंड का करेंगे काम तमाम
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. इस दौरान सभी की नजरें शुभमन गिल समेत उन 3 खिलाड़ियों पर रहेंगी, जो इंग्लैंड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
शुभमन गिल
1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. इस दौरान कई सारे खिलाड़ियों पर सबकी नजर बनी रहेगी, जिनमें टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल भी एक हैं. जो इंग्लैंड के लिए सीरीज में खतरा साबित हो सकते हैं.
2/6

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के टेस्ट टीम की कमान गिल को सौंपी गई है. टीम इंडिया ने लगभग 18 सालों से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस दौरान सभी की नजरें गिल की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी पर भी होगी.
3/6

विराट कोहली और रोहित की रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम में ओपनिंग और नंबर-4 का बल्लेबाजी क्रम खाली हो गया है. नायर और केएल राहुल भी इन क्रमों पर बैटिंग कर सकते हैं, इसलिए शुभमन गिल के बल्लेबाजी क्रम पर सवालिया चिन्ह लगे हैं कि वो नंबर-3 पर बैटिंग जारी रखते हैं, ओपनिंग करेंगे या फिर चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आएंगे.
4/6

करुण नायर लगभग सात साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. नायर ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. इसके बाद ऐसा लग रहा है कि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. नायर ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के ही खिलाफ तिहरा शतक भी लगाया है.
5/6

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो कि इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं, उनके सीरीज के पांचों मैच खेलने पर सवालिया चिन्ह लगा हुआ है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह शायद ही पांचों टेस्ट मैच खेलें.
6/6

बुमराह को लेकर यही सवाल है कि वो सीरीज में कौन-कौन से मैच खेलते हुए दिखेंगे. गंभीर ने कहा था कि बुमराह कौन-कौन से टेस्ट मैच खेलेंगे, इसका फैसला सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर करेगा.
Published at : 13 Jun 2025 10:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























