एक्सप्लोरर
IND vs NZ Final: गोल्डन बैट और बॉल जीतने की रेस में हैं ये खिलाड़ी, जानें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद किसे मिल सकता है खिताब
Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. इससे पहले जान लीजिए कौन से खिलाड़ी इस साल गोल्डन बैट और बॉल जीतने की रेस में सबसे आगे है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
1/6

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है. इससे पहले आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो इस साल गोल्डन बैट और बॉल जीतने की रेस में सबसे आगे हैं.
2/6

चैंपियंस ट्रॉफी में जो भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाता है. उसे गोल्डन बैट दिया जाता है. वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को गोल्डन बॉल मिलता है. इस वक्त गोल्डन बैट जीतने की रेस में सबसे आगे इंग्लैंड के बेन डकेट हैं.
3/6

डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैचों में 227 रन बनाए हैं. हालांकि इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऐसे में अब भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वह डकेट को पीछे छोड़कर गोल्डन बैट पर कब्जा जमा लें. न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र डकेट से सिर्फ एक रन पीछे हैं. उन्होंने 3 मैच में 226 रन बनाए हैं.
4/6

वहीं विराट कोहली 4 मैचों में 217 रनों के साथ इस रेस में शामिल हैं. इसी के साथ श्रेयस अय्यर के पास भी रनों के मामले में सबसे आगे निकलने का मौका होगा. उन्होंने 4 मैच में 195 रन बनाए हैं. इसके बाद केन विलियमसन और टॉम लेथम भी सबको पीछे छोड़ सकते हैं. लेथम और विलियमसन ने क्रमश: 191 और 189 रन जड़े हैं.
5/6

बात करें गोल्डन बॉल की तो इस रेस में सबसे आगे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चल रहे हैं. हेनरी ने अब तक 4 मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मोहम्मद शमी हैं. जिन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट झटके हैं.
6/6

इसी के साथ लिस्ट में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का भी नाम है. उन्होंने अब तक सिर्फ 2 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर के पास भी फाइनल में मौका होगा कि वह सबको पीछे छोड़कर गोल्डन बॉल पर कब्जा जमा लें. सैंटनर अब तक 4 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं.
Published at : 06 Mar 2025 05:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
























