एक्सप्लोरर
सारा और इस क्रिकेटर की हुई सगाई, बीच समंदर फिल्मी स्टाइल में किया प्रपोज
Marcus Stoinis Engagement: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर प्लेयर मार्कस स्टोइनिस ने बीच समंदर बोट पर अपनी गर्लफ्रेंड सारा (Sarah Czarnuch) को प्रपोज किया. सारा IPL मैचों के लिए कई बार भारत भी आ चुकी हैं.
Marcus Stoinis And Sarah Czarnuch Engagement
1/6

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा (Sarah Czarnuch) के साथ सगाई कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की. स्टोइनिस ने फिल्मी अंदाज में गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था.
2/6

सारा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "स्पेन के तट पर एक नाव पर, मैंने अपने जीवन की सबसे आसान 'हाँ' कह दी." उन्होंने अंगूठी की वीडियो शेयर की, ये उनकी जिंदगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक बन गया.
3/6

कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन फिंच, ब्रेट ली, मिचेल मार्श आदि उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें जीवन की इस नई पारी के लिए बधाई दी.
4/6

स्टोइनिस की होने वाली पत्नी सारा चारानुख पेशे से एक मॉडल हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के कई ब्रांड्स के साथ काम करती हैं. वह फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं, कह सकते हैं कि वह एक बिज़नेस वीमेन हैं.
5/6

मार्कस स्टोइनिस को भारत में क्रिकेट देखने वाला हर शख्स जानता होगा, वह IPL में अभी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. पहले वह आरसीबी, दिल्ली और लखनऊ के लिए खेल चुके हैं. इसके आलावा वह दुनिया की कई टी20 लीग में भी खेलते हैं.
6/6

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर प्लेयर मार्कस स्टोइनिस ने 71 वनडे और 74 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 1495 और 1245 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 48 और टी20 में 45 विकेट हैं. उनकी मंगेतर सारा आईपीएल मैचों को देखने के लिए कई बार भारत आ चुकी हैं.
Published at : 09 Sep 2025 11:46 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























