एक्सप्लोरर
Asia Cup 2025 India: पाकिस्तान नहीं, एशिया कप में ये है भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा; आंकड़े दे रहे हैं गवाही!
Asia Cup 2025 India: एशिया कप 9 सितंबर से शुरू हो रहा है. ग्रुप 'ए' में शामिल भारतीय क्रिकेट टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार, लेकिन एक टीम है जो भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है. चलिए आंकड़ों से समझें.
Asia Cup 2025 India
1/6

क्रिकेट एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से शुरू हो रहा है. भारत का पहला मैच यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस संस्करण की सबसे मजबूत टीम है. लेकिन एक टीम है, जो भारत के लिए बड़ा खतरा है.
2/6

वो टीम पाकिस्तान नहीं है, जो भारत के लिए खतरा है. बता दें कि एशिया कप में कुल 8 टीमें शामिल हैं, जिन्हे 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल है. पहले मैच के बाद भारत दूसरे मैच में पाकिस्तान से ही भिड़ेगी.
3/6

वो टीम श्रीलंका है, जो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. क्रिकेट एशिया कप के इतिहास में अभी तक 23 बार भारत और श्रीलंका आमने सामने हुई हैं. भारत ने 12 बार जीत दर्ज की है जबकि 11 बार भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
4/6

सिर्फ इतिहास में श्रीलंका ने भारत को कड़ी टक्कर दी है, इसलिए उनसे डरने की जरुरत नहीं है बल्कि इस बार टीम अच्छी भी नजर आ रही है. हेड कोच जयसूर्या के आने के बाद से टीम ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. श्रीलंका ग्रुप बी में शामिल है, जिसमें उनके साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग की टीम हैं.
5/6

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 6 ही हारे हैं. बांग्लादेश की बात करें तो टीम इंडिया ने उनके खिलाफ 13 मैच जीते हैं और सिर्फ 2 ही हारे हैं.
6/6

भारत का एशिया कप 2025 स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
Published at : 09 Sep 2025 06:35 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























