एक्सप्लोरर
IND VS ENG: 93 साल बाद आई ऐतिहासिक उपलब्धि, ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने आकाशदीप; रिकॉर्ड देख चौंक जाएंगे
Akash Deep Stats: आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया. आकाश ने पहली पारी में चार विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट निकाला.
आकाश दीप
1/6

आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है. आकाश ने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए हैं. आकाश ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट झटके.
2/6

आकाश की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आखिरी पारी में सिर्फ 271 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. भारतीय टीम ने यह मैच 336 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया.
3/6

आकाश ने पहली पारी में 88 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 58 रन देकर 6 विकेट झटक लिए. इसी के साथ उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
4/6

आकाश अब भारत के 93 सालों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड में 10 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है. इससे पहले ये कारनामा साल 1986 में चेतन शर्मा ने किया था.
5/6

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान पर बुधवार से मैच खेला जा रहा था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए.
6/6

भारत ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 427 रन बनाकर पारी घोषित की थी. भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 271 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच 336 रनों से गंवा दिया.
Published at : 06 Jul 2025 10:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























