एक्सप्लोरर
मां बनते ही टेनिस कोर्ट पर वापसी करना चाहती है सानिया मिर्जा
1/13

सानिया ने कहा, "यह समय की बात है. मैं वैसे भी अपने घुटने की चोट के कारण टेनिस जगत से बाहर हूं और हम इस (बच्चे के) बारे में कुछ समय से सोच रहे थे. हमें लगा कि अब जीवन में आगे बढ़ने और जीवन के नए दौर का अनुभव करने के लिए यह सही समय है."
2/13

उन्होंने कहा, "एक महिला के लिए गर्भवती होना अहम है. अगर आप इस अवस्था में होती हैं तो आपके लिए एक स्वस्थ बच्चे का जन्म महत्वपूर्ण रहता है. मैं चाहती हूं कि महिलाएं इस बात को समझें कि आप भले ही एक लोकप्रिय हस्ती हों या फिर आम इंसान वजन बढ़ना मायने नहीं रखता. मां बनने के दौरान आपका वजन बढ़ेगा लेकिन आप इसे अपनी इच्छा से कम भी कर सकती हैं."
Published at :
Tags :
Sania Mirzaऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























