एक्सप्लोरर
ABP News का नारी को नमन, तीन सुपर वुमेन को किया सम्मानित
1/4

मुंबई की निधि दिव्यांग अधिकार और महिला न्याय कार्यकर्ता हैं. निधि ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नामी संगठनो के साथ काम किया है. निधि नेत्रहीन हैं और 'द राइजिंग फ्लेम' नाम से एक संगठन चलाती हैं.
2/4

जयपुर की रहने वाली नीरजा पालीसेट्टी सूत्रकार क्रिएशन की संस्थापक हैं. इस संस्था की शुरूआत करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. संस्था का उद्देश्य नए तरीके की हथकरघा बुनाई को बढ़ावा देना है. ये कागज और प्राकृतिक सामग्री के साथ ईको-टेक्सटाइल क्रिएशन तैयार करते हैं. नीरजा का जन्म आंध्र प्रदेश के पोंडुरा गांव में बुनकर परिवार में हुआ था. पोंडुरा बेहतरीन हथकरघा के सामान और खादी के लिए प्रसिद्ध है. पिछले 400 सालों से ये परंपरा चलती चली आ रही है. नीरजा ने इसी परंपरा को एक नए अंदाज में किया है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























