एक्सप्लोरर
सलमान खान के जेल जाने से खुश हैं सोफिया हयात, कहा- आपके कर्म ही आपको अंत तक पहुंचाते हैं

1/7

सेफिया हयात ने अपने इंस्ट्ग्राम एकाउंट पर सलमान खान की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आपके कर्म ही आपको अंत तक पहुंचाते हैं... काफी सारे लोग सलमान के खिलाफ बोलने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि सलमान बॉलीवुड को कंट्रोल करते हैं. लेकिन मैं बोलने से नहीं डरती. मैं खुश हूं कि सलमान खान ने जो किया उसके लिए वो जेल गए."
2/7

इसके आगे सेफिया ने लिखा, ''धरती के लिए जानवरों का होना बहुत जरूरी हैं और सलमान ने जो किया वो बहुत गलत किया, उन्होंने सिर्फ अपने बारे में सोचा. बहुत से बच्चे सलमान को फॉलो करते हैं इसीलिए युवा लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारी बनती है. वह ऐसे काम करके दुनिया को क्या दिखाना चाहते हैं. युवाओं को क्या शिक्षा दे रहे हैं कि कानून तोड़ना और जानवरों को मारना फिर खुद को बचाना सही है सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक सिलेब्रिटी हैं?''
3/7

सोफिया ने भारतीय कानून की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आज, हिंदुस्तान मजबूती से खड़ा हो सकता है और दुनिया को गर्व से अपना सिर उठा कर बता सकता है कि भारत में न्याय होता है. आज गरीब लोगों को यह उम्मीद जागी है कि वह उन लोगों के खिलाफ न्याय के लिए लड़ सकते हैं जो कानून का मजाक उड़ाते हैं. आज मैं कह सकती हूं, हिंदुस्तान जिंदाबाद.’
4/7

सोफिया यहीं नहीं रुकीं उन्होंने इसके आगे लिखा, "मैंने बहुत से युवा लोगों से सुना है कि कैसे लोग अपराधियों की शिकायत पुलिस से करने में डरते हैं क्योंकि वह टीवी में देखते हैं कि पावरफुल लोग पुलिस, जज और वकीलों को पैसा देकर बच निकलते हैं."
5/7

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान को 20 साल पुराने काला हिरण मामले में दोषी पाते हुए जोधपुर की कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई है. जिसके बाद से फैंस समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री काफी निराश है. ऐसे में मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर सलमान को मिली सजा पर अपनी खुशी जाहिर की है. सोफिया पहली ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने खुले तौर पर ऐसे पोस्ट के साथ सलमान की सजा पर खुशी जाहिर की है. बता दें कि सोफिया बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
6/7

सोफिया ने पश्चिमी देशों के बारे में बात करते हुए लिखा, "किसी पश्चिमी देश में सलमान को ड्रिंक एंड ड्राइविंग करते हुए किसी को मारने के लिए बेहद अपमानित किया जाता. इसके बाद वह अपने कामों की भरपाई करने के लिए खुद को परोपकारी व्यक्ति दिखाने की कोशिश करते हैं. आज भारत ने दिखा दिया है कि आप चाहे कोई भी हों, अगर आपने कानून तोड़ा है तो आप कानून से बड़े नहीं हो सकते."
7/7

इस बारे में सोफिया ने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बात करते हुए लिखा, "ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है जब अरमान कोहली ने मेरे 2 वकीलों को खरीद लिया और मैं अपना केस आगे नहीं लड़ सकी. डॉली बिंद्रा ने भी मुझे बताया कि अरमान की फैमिली काफी पावरफुल है और वे एयरपोर्ट में मेरे बैग में ड्रग्स रखवा सकते हैं जिससे मुझे जेल जाना पड़ सकता है. इसके बाद मुझे केस वापस लेना पड़ा और मैंने जिन भी वकीलों को भी लिया था, उन्हें पैसे देकर खरीद लिया गया."
Published at :

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट