एक्सप्लोरर
PHOTOS: ऋषि कपूर ने 45 से ज्यादा हीरोइनों के साथ किया था परदे पर रोमांस, यूं ही नहीं कहलाते सिनेमा के पहले चॉकलेटी ब्वॉय
1/11

करीब पांच दशक के अपने करियर के दौरान एक प्रेमी और रोमांटिक हीरो के तौर पर परिभाषित किए गए ऋषि कपूर ने स्क्रीन पर 45 से अधिक अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है. उनके रोमांटिक गाने तो आज भी मशहूर हैं. इनमें से कुछ खास अभिनेत्रियां हैं जिनके साथ उन्हें जमकर पसंद किया गया. यहां जानिए दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की कुछ ऐसी ही हीरोइनों के बारे में.
2/11

श्रीदेवी- ऋषि कपूर और श्रीदेवी शायद बॉलीवुड में एक सबसे अच्छी जोड़ी के रूप में जाने जाएंगे! हालांकि 'नगीना', 'चांदनी' और 'बंजारन' शीर्षक भूमिकाओं में श्रीदेवी के साथ नायिका केंद्रित फिल्में थीं, लेकिन उनकी केमिस्ट्री अच्छी रही. उनका गाना 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' हमेशा हिट रहने वाला गाना है.
Published at :
और देखें























