एक्सप्लोरर
रैंसमवेयर ने हैक की जॉनी डेप की फिल्म, ऑनलाइन लीक करने की दी धमकी
1/7

फिल्म का बजट 20,494,400,000.00 रुपए का है और फिल्म की दीवानगी का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लोगों ने अपने शरीर पर इसके विलेन के टैटू बनवा रखे हैं.
2/7

क्या है रैंसमवेयर- रैंसमवेयर एक तरह का साइबर अटैक है. जो यूज़र के कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर पूरी तरह कंट्रोल कर लेता है और इसके बाद ये वायरस यूज़र से वसूली की मांग करता है. इस वायरस में अटैकर्स डिवाइस (स्मार्टफोन या कंप्यूटर) में कई नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ्टवेयर बिना आपको जानकारी हुए डाउनलोड कर देता है और इसके जरिए यूज़र की जानकारी और डेटा इंक्रीप्ट कर देता है. इसके बाद हैकर यूजर को फाइल और डेटा एक्सेस ब्लॉक करने की धमकी देता है और ऐसा ना करने के बदले यूजर से बतौर फीस 0.3 से 1 बिटक्वाइन तक की मांग करता है. जिसकी कीमत 400 यूरो से लेकर 1375 यूरो तक होती है. बिटक्वाइन एक तरह की करेंसी है जो ज्यादातर यूरोपी देशों और अमेरिका में चलती है. आपको बता दें कि बिटक्वाइन वर्चुअल करेंसी है जो डिजिटल ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल होता है. इस फिल्म से वसूली के लिए भी बिक्वाइन की ही मांग की गई है.
3/7

फिल्म को शुरुआती तौर पर 24 मई को इटली में रिलीज़ किया जाना है. फिल्म को सच में हैक किया गया है या नहीं, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन पिछले हफ्ते एक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया है जिससे ये बात सच लगती है.
4/7

फिल्म सीरीज़ की पांचवी फिल्म का नाम Pirates of the Caribbean: Dead Men Tell No Tales है, मतलब कि फिल्म की थीम इस पर आधारित है कि जो गुज़र गए वो कहानियां नहीं कहते.
5/7

रैंसमवेयर नाम के वायरस के हमले ने दुनियाभर को हिलाकर रख दिया है. इससे जुड़े एक ताज़ा मामले में हैकर्स ने दावा किया है कि उन्होंने जॉनी डेप की फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन- 5 को हैक कर लिया है. इसे लेकर रैनसम (वसूली की रकम) की मांग की गई है. धमकी ये मिली है कि अगर रैनसम नहीं दिया गया तो फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया जाएगा.
6/7

दरअसल अमेरिका के बेहद फेमस टीवी सीरीज़ ऑरेंज इज़ द न्यू ब्लैक को हैर्कस ने ऑनलाइन लीक कर दिया. संभव है कि इस फिल्म को भी या तो रैनसम देना पड़े या हैकर्स इस फिल्म को भी लीक कर दें.
7/7

बताते चलें कि इसे लीक करने से बचाने के लिए डिज्नी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी जिसके लिए डिज्नी वाले तैयार नहीं है. उन्होंने अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी FBI से बातचीत की है और एजेंसी ने इसे लेकर कदम उठाए हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























