एक्सप्लोरर
Photos: इस अभिनेता ने मंगेतर के साथ लॉकडाउन में ही रचा ली शादी, यहां देखिए ग्रैंड वेडिंग की खास तस्वीरें
1/7

तेलुगु अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने लॉकडाउन के बीच शादी कर ली है और उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. 2007 में 'हैप्पी डेज' फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाले सिद्धार्थ, डॉ पल्लवी शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए, जो कथित तौर पर लंबे समय तक उनकी प्रेमिका रहीं.(Photo credit: @actor_nikhil Instagram)
2/7

सिद्धार्थ ने शादी से पहले इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर भी साझा की, जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पल्लवी एंड निखिल मास्क हियर, सैनीटाइजर्स देयर लव एवरी व्हेयर।" (Photo credit: @actor_nikhil Instagram)
3/7

तस्वीरें देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन में इस शादी को काफी ग्रैंड लेवल पर किया गया है. (Photo credit: @actor_nikhil Instagram)
4/7

एक फोटो में, मेहमानों को मास्क पहने हुए देखा जा सकता है.(Photo credit: @actor_nikhil Instagram)
5/7

वर्कफ्रंट का बात करें तो सिद्धार्थ को 'युवथा', 'विदु थेडा', 'स्वामी रा रा, 'कार्तिकेय', 'सूर्य बनाम सूर्या' आदि लोकप्रिय फिल्मों के लिए जाना जाता है.(Photo credit: @actor_nikhil Instagram)
6/7

सिल्वर स्क्रीन सेलेब्रिटीज के नाम से एक फैनपेज ने, अभिनेता की शादी की तस्वीरों और वीडियो को साझा किया.(Photo credit: @actor_nikhil Instagram)
7/7

उन्होंने इंस्टाग्राम पर हल्दी समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की.(Photo credit: @actor_nikhil Instagram)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























