एक्सप्लोरर
World Snowfall: बर्फबारी से कई देशों में हाहाकार, जापान में सर्दी से 15 की मौत, अमेरिका-कनाडा में भी स्थिति गंभीर, देखें तस्वीरें
Snowfall Attack: दुनियाभर में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसमें अमेरिका, कनाडा और जापान मुख्य रुप से प्रभावित है. जापान में 229 सेमी तक बर्फबारी हुई है वहीं अमेरिका में Bomb Cyclone ने कहर माचाए हुए है.
बर्फबारी से हालत खराब हुई है (फोटो- @AhmedYo32362180)
1/9

अमेरिका में सबकुछ ठप है. जन जीवन इस तरह से रुका हुआ है कि आपात स्थिति में भी लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है. न्यूयॉर्क के बफैलो एरिया में तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें से दो लोगों की घर में मर गए हैं. (फोटो -@MyChevres)
2/9

जापान में भारी बर्फबारी के कारण 18,000 से अधिक लोग बिजली और पानी से वंचित रह चुके है. (फोटो- @nilesh_pat)
Published at : 26 Dec 2022 09:32 AM (IST)
और देखें























