एक्सप्लोरर
World Best Snipers: ये हैं दुनिया के बेहद खतरनाक स्नाइपर्स, जंग के मैदान में सैकड़ों दुश्मनों को उतार चुके हैं मौत के घाट
World Best Snipers: आज के आधुनिक युग में युद्ध रणनीति में बहुत तरह के बदलाव आए हैं. हम स्निपर्स की बात करें तो वो किसी भी लड़ाई में बहुत ही अहम रोल निभाते हैं. ये छुप कर दुश्मनों को मारते हैं.
दुनिया के बेहतरी स्निपर्स (Image Source-Getty)
1/6

चार्ल्स बेंजामिन अमेरिका के हैं. वो देश के मरीन में एक स्नाइपर के रूप में काम करते थे. उन्होंने वियतनाम युद्ध के दौरान 16 महीने काम किया था. उन्होंने इस दौरान कुल 103 लोगों को मारा था.
2/6

हेनरी डकी नॉर्वेस्ट एक कनाडाई स्नाइपर थे. इन्हें वर्ल्ड वॉर 1 में अपने कारनामों के लिए जाना जाता है. इनका जन्म 1 मई 1884 को फोर्ट सस्केचेवान, अल्बर्टा में हुआ था. नॉर्वेस्ट ने 1915 में कनाडाई सेना में शामिल हुए.
Published at : 28 Mar 2023 01:49 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























