एक्सप्लोरर
कोविड से उभरने के 5 साल बाद किस रहस्यमयी वायरस ने चीन में दी दस्तक! अलर्ट मोड पर 'ड्रैगन'
चीन से कोविड-19 के उभरने के 5 साल बाद एक और रहस्यमयी वायरस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. चीन के अधिकारी देश के कई हिस्सों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप का सामना कर रहे हैं.
रहस्यमयी वायरस के चपेट में चीन!
1/11

चीन के अधिकारियों ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से बचने के लिए नागरिकों से चेहरे पर मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने को कहा है. चीन की CDC वेबसाइट के अनुसार, मानव मेटान्यूमोवायरस एक RNA वायरस है. यह न्यूमोविरिडे, मेटान्यूमोवायरस जीनस से संबंधित है.
2/11

मेटान्यूमोवायरस एक RNA वायरस है, जिसे पहली बार 2001 में डच शोधकर्ताओं ने सांस संबंधी संक्रमण वाले बच्चों के नमूनों का अध्ययन करके पाया था.
3/11

स्टडी से पता चला है कि मेटान्यूमोवायरस कम से कम छह दशकों से मौजूद है. यह एक सामान्य जीवाश्म के रूप में पूरी दुनिया में फैल गया है.
4/11

मेटान्यूमोवायरस मुख्य रूप से खांसने और छींकने के माध्यम से बूंदों में फैलता है. संक्रमित लोगों के साथ निकट संपर्क और दूषित वातावरण के संपर्क में आने से भी संक्रमण हो सकता है.
5/11

CDC वेबसाइट के अनुसार, मेटान्यूमोवायरस सबसे अधिक सर्दियों और वसंत में पाया जाता है. HMPV से बच्चों और कमजोर इम्युन सिस्टम वाले लोगों को अटैक करता है.जिसमें लक्षण के तौर पर खांसी, बुखार, नाक बंद होना और घरघराहट शामिल है.
6/11

गंभीर मामलों में मेटान्यूमोवायरस ब्रोंकाइटिस और निमोनिया का कारण भी बन सकता है.
7/11

Lung.org के अनुसार गंभीर मामलों में डॉक्टर ब्रोंकोस्कोपी कर सकते हैं. इसमें, फेफड़े में एक छोटा, लचीला कैमरा डाला जाता है और वायरस की जांच के लिए द्रव का एक नमूना निकाला जाता है.
8/11

HMPV उन लोगों को मार सकता है जिन्हें पहले से ही कोई बीमारी है. 2021 में लैंसेट ग्लोबल हेल्थ में एक लेख में डेटा के हवाले से बताया गया कि पांच साल से कम उम्र के तीव्र सांस संबंधी बीमारी वाले 1 फीसदी बच्चों की मौत के लिए HMPV जिम्मेदार था.
9/11

nkl.com के अनुसार, एसिटामिनोफेन या इबुप्रोफेन जैसी ओवर-द-काउंटर दवाएं मदद कर सकती हैं. नाक की भीड़ को दूर करने के लिए डिकंजेस्टेंट्स भी मदद कर सकते हैं.
10/11

सीओपीडी, अस्थमा और फुफ्फुसीय फाइब्रोसिस वाले लोगों में गंभीर लक्षण हो सकते हैं और घरघराहट और खांसी को नियंत्रित करने के लिए दवा की आवश्यकता हो सकती है.
11/11

image 11
Published at : 03 Jan 2025 01:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























