एक्सप्लोरर
लंदन में लहराया तिरंगा: खालिस्तानियों के हमले के बाद सड़कों पर भारतीयों ने यूं कराया एकजुटता का अहसास, गूंजा 'जय हो'
अंग्रेजों के देश ब्रिटेन में इंडियन हाई कमीशन पर खालिस्तानियों के हमले के बाद वहां भारतीयों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय तिरंगा लेकर जुटे और एकजुटता का अहसास कराया.
बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर जुटे.
1/6

लंदन की सड़कों पर एकत्रित हुए भारतीय नागरिक (सिख भी शामिल) मंगलवार को इंडियन हाई कमीशन के बाहर जुटे. इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे गूंजते रहे. वहीं, प्रदर्शन कर रहे कुछ लोग भारतीय फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘जय हो’ पर भी झूमते दिखे.
2/6

बता दें कि लंदन में रविवार को इंडियन हाई कमीशन पर खालिस्तानियों ने हमला कर दिया था, उन्होंने खालिस्तानी झंडा भी लहराया था, जिसके बाद वहां रहने वाले भारतीय नागरिक आक्रोशित हो उठे.
Published at : 22 Mar 2023 11:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























