एक्सप्लोरर
Philippines Typhoon: तस्वीरों में देखें फिलीपींस में तूफान राय की तबाही, 31 की गई जान, हजारों बेघर
फिलीपींस में तूफान राय से तबाही (PTI फोटो)
1/11

फिलीपींस के मध्य हिस्से में आए शक्तिशाली तूफान की चपेट में आने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो हुई है और पूरे प्रांत की संचार और बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. प्रभावित प्रांत की गवर्नर ने कहा कि उनका द्विपीय सूबा ‘‘ जमींदोज’’ गया है.
2/11

जानकारी के मुताबिक ‘राय’ नामक तूफान शुक्रवार रात को फिलीपींस के दक्षिण और मध्य प्रांत में तबाही मचाकर दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है. इस तूफान के रास्ते में रहने वाले तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था. अधिकारियों ने बताया कि तूफान आने से पहले की गई तैयारी से कई लोगों की जिंदगी बचाई गई.
Published at : 18 Dec 2021 07:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























