एक्सप्लोरर
PM Modi Egypt Visit: मिस्र की जिस अल-हाकिम मस्जिद जाएंगे PM मोदी, जानें उसके बारे में सब
Al-Hakim Mosque: PM मोदी मिस्र के दौरे पर है, जहां वो 25 जून को काहिरा में प्रतिष्ठित अल-हकीम मस्जिद का दौरा करने के लिए तैयार हैं. 11वीं सदी की मस्जिद, जिसकी मरम्मत दाऊदी बोहरा समुदाय ने की थी.
मिस्र का अल हकीम मस्जिद
1/10

अल-हकीम मस्जिद का निर्माण फ़ातिमिद राजवंश के पांचवें ख़लीफ़ा अल-अज़ीज़ ने दसवीं शताब्दी (990 ईस्वी) के आखिर में शुरू करवाया था. इसके बाद में साल 1013 में अल-हकीम ने इसके निर्माण को पूरा किया था.
2/10

काहिरा में स्थित इस ऐतिहासिक मस्जिद का नाम छठे फातिमिद और 16वें इस्माइली इमाम खलीफा अल-हकीम बि-अम्र अल्लाह (985-1021) के नाम पर रखा गया है.
Published at : 25 Jun 2023 12:11 PM (IST)
और देखें























