एक्सप्लोरर
Pakistan Rain: पाकिस्तान में बारिश से 37 लोगों की मौत, भूस्खलन से ज्यादा तबाही, तस्वीरों में देखिए कहां हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
Pakistan News: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश से सिर्फ भारत के ही लोग परेशान नहीं हैं. इससे पाकिस्तान में भी काफी नुकसान हुआ है.
पाकिस्तान में भारी बारिश से कई इलाकों में दिक्कत
1/10

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 फरवरी से 3 मार्च के बीच पाकिस्तान में तेज बारिश की वजह से करीब 37 लोगों की मौत हुई है.
2/10

बारिश के कारण कई इलाकों में घर गिरे हैं. कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़कें बाधित हो गईं हैं. उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत में सबसे ज्यादा दिक्कत है.
3/10

पाकिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि गुरुवार रात (29 फरवरी) से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं.
4/10

पिछले 48 घंटों में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर, स्वात, निचले दीर, मलकंद, खैबर, पेशावर, उत्तर, दक्षिण वजीरिस्तान और लक्की मारवात सहित दस जिलों में हुई मूसलाधार बारिश में 37 लोग घायल हुए हैं.
5/10

दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ के कारण तटीय शहर ग्वादर में पानी भर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल करना पड़ा.
6/10

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में ग्वादर में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं.
7/10

बाढ़ का पानी घरों में घुसने से कई दर्जन मानव बस्तियां और व्यावसायिक प्रतिष्ठान ढह गए हैं, जबकि सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं.
8/10

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी काफी नुकसान हुआ है. यहां बर्फबारी से पांच लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बर्फ से कई रास्ते बंद हैं.
9/10

उत्तरी गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक के अनुसार, काराकोरम राजमार्ग जो पाकिस्तान को चीन से जोड़ता है, बारिश के कारण हुए भूस्खलन से बाधित है.
10/10

अधिकारियों ने खराब मौसम की वजह से पर्यटकों को उत्तर पाकिस्तान की ओर यात्रा न करने की सलाह दी है. पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण इस इलाके में कई पर्यटक फंस गए थे.
Published at : 04 Mar 2024 08:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट























