एक्सप्लोरर
Pakistani Currency : पाकिस्तानियों का अपने रुपये में नहीं रहा भरोसा! खरीद रहे डॉलर और सोना, कीजिए पड़ोसी देशों की करंसी से तुलना
Pakistan Currency: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की कंरसी भी आए रोज अपनी वैल्यू खोती जा रही है. पाकिस्तानी रुपया पड़ोसी देशों की करंसी की तुलना में लगातार गिर रहा है और डॉलर के आगे दम तोड़ रहा है.
पाकिस्तानी रुपया
1/9

इस वक्त पाकिस्तान आर्थिक तंगी की चौतरफा मार झेल रहा है. एक ओर वहां महंगाई ने बरसों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वहीं दूसरी ओर उस पर विदेशी कर्ज बढ़कर 100 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है. उसका विदेशी मुद्रा भंडार भी घटते घटते 4 अरब डॉलर से नीचे आ गया है. पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू डॉलर के मुकाबले काफी कम रह गई है.
2/9

अब एक अमेरिकी डॉलर की बराबरी करने के लिए 287.57 पाकिस्तानी रुपये लगेंगे. पाकिस्तान में महंगाई की ऊंची दर और डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती साख के कारण पाकिस्तानियों का अपनी करंसी में भरोसा मानो टूट गया हो. इसलिए, वहां जिन लोगों के पास पैसा है, वे तेजी सोने और अमेरिकी डॉलर की खरीदारी कर रहे हैं.
Published at : 05 Jun 2023 04:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























