एक्सप्लोरर
Pakistan: आमिर लियाकत की तीसरी बीवी ने शादी के 3 महीने के अंदर ही तलाक की अर्जी की दायर, लगाए ये गंभीर आरोप
आमिर लियाकत और सैयदा दनिया शाह
1/6

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रसिद्ध टीवी पर्सनैलिटी एवं नेशनल असेंबली के सदस्य आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. आमिर लियाकत एक बार फिर से पाकिस्तानी मीडिया का चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.
2/6

जिसके पीछे वजह उनकी तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) है. दरअसल, सैयदा दानिया शाह ने लियाकत से तलाक को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. सैयदा दानिया ने कोर्ट में तलाक की अर्जी में लियाकत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनकी शादी को रद्द करने की मांग की है.
Published at : 09 May 2022 10:28 PM (IST)
और देखें























