एक्सप्लोरर
Sunlight On Demand: अब रात के अंधेरे में भी मिलेगी सूरज का रोशनी, खरीद भी सकते हैं; जानें क्या है इसके पीछे की कहानी
Sunlight On Demand: कैलिफोर्निया की एक स्टार्टअप कंपनी ने एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है, जो अब रात के समय में भी सनलाइट प्रोवाइड करेगा. इस प्रोजेक्ट का नाम सनलाइट ऑन डिमांड रखा गया है.
अमेरिका की कंपनी ने रात में सूरज की रोशनी देने की बनाई योजना
1/6

क्या आपने कभी सोचा है कि सूरज रात को भी अपनी किरणे बिखेर सकता है. यह बिल्कुल असंभव है, लेकिन जल्द ही यह असंभव चीज संभव होने वाली है. अब रात के समय सूरज आपकी छत पर अपनी रोशनी बिखेरेगा, लेकिन यह कैसे मुमकिन है आपको बताते हैं.
2/6

कैलिफोर्निया की एक स्टार्टअप कंपनी है, जिसका नाम है रिफ्लेक्ट आर्बिटल. इस कंपनी ने प्लान किया है कि वह अंतरिक्ष में सैटेलाइट को लॉन्च करेंगे और उसकी मदद से धरती पर रोशनी को रिफ्लेक्ट किया जाएगा, जिससे बिना किसी बाधा के एनर्जी प्रोडक्शन होता रहेगा. कंपनी के सीईओ बन नोवाक ने “इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एनर्जी फ्रॉम स्पेस” के लंदन में हुए कार्यक्रम में इस आइडिया को पेश किया.
Published at : 30 Aug 2024 09:04 AM (IST)
और देखें























