एक्सप्लोरर
बच्चे पैदा न करना गैर इस्लामिक? इस देश के मुस्लिमों में छिड़ी बहस; जानें पूरा विवाद
Islamic Couples choose not to do children: मलेशिया में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो शादी के बाद बच्चा नहीं करना चाहते हैं. जिस वजह से मलय समुदाय के बीच बहस छिड़ गई है.
मलेशिया में बच्चे न पैदा करने वाले दंपत्तियों की बढ़ती जा रही संख्या
1/7

मलेशिया में शादी के बाद बच्चा ना पैदा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसने मलय समुदाय के बीच बहस छेड़ दी है. मलेशिया के लोगों में ऐसी भावना धार्मिक प्रभाव को दर्शा रही है. देश में इन दिनों मलय भाषी सोशल मीडिया मंचों पर इस तरह की शादी को लेकर बहस शुरू हुई, जिसमें शादीशुदा जोड़े जानबूझकर बच्चे पैदा नहीं करने का विकल्प चुनते हैं.
2/7

यह विषय बहस में तब बदला जब शादीशुदा जोड़ों ने संतान मुक्त जीवन जीने के बारे में अपनी राय साझा की. देश के धार्मिक प्राधिकरण और मंत्री भी इस बहस में शामिल हुए. मलेशिया के धार्मिक मामलों के मंत्री नईम मुख्तार का दावा है कि बच्चे पैदा न करना इस्लाम के विपरीत है. उन्होंने कुरान की आयतों का भी हवाला दिया और परिवार में संतानों की महत्व के बारे में बताया.
Published at : 10 Sep 2024 07:56 AM (IST)
और देखें

























