एक्सप्लोरर
State of Palestine: फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता पचा न पाया इजरायल! बुरी तरह भड़के बेंजामिन नेतन्याहू, बोले- यह 'आतंकवाद के लिए इनाम' जैसा
State of Palestine: फिलिस्तीनी राज्य को इजरायल के लिए कई दक्षिणपंथी इजरायली असहनीय सुरक्षा जोखिम मानते हैं.
State of Palestine: स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड की ओर से फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य की मान्यता दिए जाने के बाद इजरायल बुरी तरह भड़क उठा है.
1/8

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेताते हुए कहा कि फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देना 'आतंकवाद के लिए इनाम' जैसा है.
2/8

बुधवार (22 मई, 2024) को जारी किए गए बेंजामिन नेतन्याहू के बयान में कहा गया, "यह मान्यता कई यूरोपीय देशों का इरादा है."
3/8

जोर देकर इजरायली पीएम बोले, "यहूदिया-सामरिया (वेस्ट बैंक) में 80% फिलिस्तीनी सात अक्टूबर के नरसंहार का समर्थन करते हैं."
4/8

बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से आगे कहा गया, इस बुराई को कोई राज्य नहीं दिया जा सकता. यह एक आतंकवादी राज्य होगा.
5/8

इजरायल के पीएम ने बताया कि राज्य सात अक्टूबर के नरसंहार को बार-बार दोहराने की कोशिश करेगा पर सहमत नहीं होंगे.
6/8

स्टेटमेंट में यह भी कहा गया, "आतंकवाद को पुरस्कृत करने से शांति नहीं आएगी और न ही यह हमें हमास को हराने से रोकेगा."
7/8

इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के दो-राज्य हल में स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की परिकल्पना की गई है, जो इजरायल संग शांति से रहे
8/8

इजरायली पीएम दो-राज्य हल का विरोध करते हैं, जिसके लिए फिलिस्तीनी इस्लामवादी हमास आंदोलन कर रहा है.
Published at : 23 May 2024 07:37 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट

























