एक्सप्लोरर
'शहबाज इंडिया को देते ट्रॉफी, पर ये जलन गुस्सा या ICC ने छुट्टी कर दी', दुबई मे PCB की गैर मौजूदगी पर बोले PAK एक्सपर्ट
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि साल 1996 में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप करवाया था, तब तत्कालीन पीएम बेनजीर भुट्टो ने विजयी टीम श्रीलंका को ट्रॉफी दी थी. वही अब शहबाज शरीफ को करना चाहिए था.
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा- शहबाज शरीफ को इंडियन क्रिकेट टीम को ट्रॉफी देनी चाहिए थी
1/8

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की मेजबानी की, लेकिन जब इंडियन क्रिकेट टीम को ट्रॉफी दी गई तो मंच पर न तो पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी मौजूद थे और न ही पाकिस्तान की तरफ से कोई और उपस्थित था. इसे लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने भी सवाल उठाए हैं.
2/8

पाक एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि या तो ये जलन थी या गुस्सा था या फिर इसका मतलब ये निकलता है कि आईसीसी ने पाकिस्तान की छुट्टी कर दी है. उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान वहां मौजूद होता और इंडियन टीम को ट्रॉफी देते तो इसकी वैल्यू अलग होती.
3/8

कमर चीमा ने यह भी कहा कि पाक पीएम शहबाज शरीफ या मोहसिन नकवी को वहां होना चाहिए था और अगर उन्हें इंडियन टीम को ट्रॉफी देने में एंबेरेसमेंट महसूस हो रही थी तो वो ये चीज दुबई के हिस्से डाल देते. दुबई को ये चीज गिफ्ट करते कि वह टीम को ट्रॉफी दें, इससे दुबई के साथ रिश्ते और बेहतर होते, लेकिन पाकिस्तान ने ये मौका गंवा दिया.
4/8

कमर चीमा ने कहा, 'मुझे लग रहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दुबई जाएंगे और विनिंग टीम को आईसीसी चैंपिसयंस ट्रॉफी देंगे. साल 1996 में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप करवाया, उस वक्त प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो थीं और श्रीलंका वर्ल्ड कप जीता था. बेनजीर भुट्टो ने श्रीलंका को ट्रॉफी दी. मैं वही सोच रहा था.'
5/8

उन्होंने कहा कि अब सवाल ये उठता है कि पाकिस्तान ने क्यों ये फैसला लिया कि हमारे पीएम को दुबई नहीं जाना चाहिए या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी भी नहीं गए? क्या ये जलन या गुस्से की वजह से है कि हम नहीं जीते तो क्यों हम भारतीय टीम को ट्रॉफी दें क्योंकि हमारी उनसे बनती नहीं है.
6/8

कमर चीमा ने कहा कि आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने ट्रॉफी दे दी, लेकिन किसी पाकिस्तानी को वहां खड़ा होना चाहिए था ताकि पता चले कि मेजबान हम हैं. शहबाज शरीफ को वहां जाना चाहिए था और अगर वो नहीं भी जा रहे तो पीसीबी के चेयरमैन को जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि या तो फिर ये इसलिए है कि पाकिस्तान ने फैसला लिया कि हमारे में गुस्सा है कि हम नहीं जा रहे और भारत ने हमारे साथ ज्यादती की है. इस फाइनल मैच को पाकिस्तान में होना चाहिए था.
7/8

उन्होंने कहा कि या तो फिर ये इसलिए है कि पाकिस्तान ने फैसला लिया कि हमारे में गुस्सा है कि हम नहीं जा रहे और भारत ने हमारे साथ ज्यादती की है. इस फाइनल मैच को पाकिस्तान में होना चाहिए था.
8/8

कमर चीमा ने कहा कि भारत भी तो गिफ्ट कर रहा है. भले इंडियंस ये कहें कि दुबई हमारा होम ग्राउंड नहीं है, लेकिन वहां 25 हजार लोगों की भीड़ थी तो होम ग्राउंड इसे ही कहते हैं. भारत ने दुबई में मैच करवाया तो उसने गिफ्ट दिया न.
Published at : 10 Mar 2025 01:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























