एक्सप्लोरर
हिटलर से जुड़ी जगह की हुई खुदाई, मिला ऐसा सच कि बुलानी पड़ी पुलिस
Wolf Lair: पुरातत्वविदों ने वुल्फ लेयर की खुदाई की तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया. इस जगह को एडॉल्फ हिटलर और हरमन गोरिंग द्वारा इस्तेमाल किया जाता था. जांच में फर्श के नीचे से 5 कंकाल मिले.
एडॉल्फ हिटलर और हरमन गोरिंग द्वारा इस्तेमाल किया गया वुल्फ लेयर.
1/7

पुरातत्वविद देश-दुनिया में इतिहास को खंगालने के लिए अक्सर खुदाई करते रहते हैं. जब एडॉल्फ हिटलर और हरमन गोरिंग द्वारा इस्तेमाल किए गए वुल्फ लेयर की खुदाई की तो चौंकाने वाली चीजें सामने निकल कर आई, जिसके बाद पुरतत्वविदों को पुलिस बुलानी पड़ी.
2/7

बताया जाता है कि वुल्फ्स लेयर हरमन गोरिंग का घर था, बाद में इसे नाजी पार्टी के नेता हिटलर ने रणनीतिक योजना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया. कई बार गोरिंग के घर की जांच हो चुकी है, लेकिन हाल में हुई खुदाई में चौंकाने वाला नजारा सामने आया.
Published at : 03 May 2024 03:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड























