एक्सप्लोरर
Star Shower: आज रात होगी आसमान से सितारों की बारिश, दिवाली जैसा होगा माहौल, देखें तस्वीरें
Star Shower: मौजूदा महीने यानी दिसंबर की रातों में आसमान में कुछ खास तरह की घटनाएं हो रही हैं. चमकदार और जिंदा उल्काएं रात में आसमान को रोशन करते हुए दिवाली जैसा नजारा बना रही हैं.
आज रात मनेगी आसमान में दिवाली
1/8

आज रात यानी 14 दिसंबर को जेमिनीड्स उल्का की बौछारें होगी. जिससे आसमान में तारों की बारिश जैसा नजारा दिखेगा. इसका सबसे शानदार नजारा आज की रात को देखने को मिलेगा.
2/8

अपने ज्वलंत प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध जेमिनीड्स को सबसे विश्वसनीय और सक्रिय उल्का बौछारों में से एक माना जाता है. शुरू में हर घंटे 10 से 20 उल्काओं के साथ इससे बौछारें होती थीं, जो अब कई परिस्थितियों में प्रति घंटे 120 उल्काओं तक भी पहुंच गई हैं.
Published at : 14 Dec 2023 01:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























