Delhi Bulldozer Action: Youtuber Salman की पुलिस को तलाश ! | Turkman Gate
तुर्कमान गेट पर पत्थरबाज़ी की घटना के सिलसिले में केस दर्ज कर लिया गया है। मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस कर्मियों द्वारा पहने गए बॉडी-बोर्न कैमरों और मौके की वीडियोग्राफी की मदद से और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। उसी आधार पर आगे की जांच की जाएगी। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि एक सांसद वहां मौजूद थे, लेकिन जब तोड़फोड़ शुरू हुई, तब तक वह वहां से चले गए थे। इसकी जांच की जा रही है। अगर कुछ सामने आता है, तो कार्रवाई की जाएगी।
#Delhi #Delhierow #tukmangatebulldozer #Bulldozeraction #Chitratripathi #BJP #cmrekhagupta #abpnews #abpnewslive #abpnewslivetv

























