एक्सप्लोरर
Egypt Giza Pyramid: गीजा के पिरामिडों के 6500 फीट नीचे बसा है पूरा शहर! रिसर्च में खुला राज, चौंक गए साइंटिस्ट
Egypt Giza Pyramid: लगभग 4500 साल पहले नील नदी के किनारे इनको बनाया गया था. तीनों पिरामिडों को फराओं के नाम पर बनाया गया था. उत्तरी और सबसे पुराना पिरामिड खूफू के लिए बनाया गया है.
दुनिया के सात अजूबों में से एक मिस्र की सबसे रहस्यमयी कलाकृति 'द ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा' बेहद सुंदर है, लेकिन यहां के पिरामिडों से जुड़े कई रहस्य है. इनके बारे में किसी को सही जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि ये पिरामिड 2560 ईसा पूर्व में बनाए गए हैं, लेकिन अब पिरामिडों के नीचे नई खोज का दावा किया जा रहा है.
1/7

इटली और स्कॉटलैंड के शोधकर्ताओं ने दावा करते हुए कहा है कि खोज में ये पता चला है कि पिरामिडों के नीचे एक भूमिगत शहर बसा है. ये शहर गीजा के पिरामिडों के नीचे 6500 फीट से भी ज्यादा गहराई तक फैला है, जो पिरामिड की ऊंचाइयों से 10 गुना बड़े हो सकते हैं.
2/7

इटली के पीसा विश्वविद्यालय के कोराडो मालंगा और स्कॉटलैंड के स्ट्रैथक्लाइड विश्वविद्यालय के फिलिपो बियोन्डी ने रिसर्च की है, जो हैरान कर देने वाली है. इस सप्ताह इस शोध को लेकर ब्रीफिंग हुई थी. हालांकि, इसको लेकर अब तक किसी वैज्ञानिक पत्रिका में कुछ नहीं छपा है.
Published at : 25 Mar 2025 09:49 AM (IST)
और देखें























